दोस्तो हम आपको जनसेवा केंद्र खोलेने के बारे महत्व पूर्ण जानकारी देने जा रहे है कि कैसे खोले जनसेवा केंद्र और क्या क्या डाक्यूमेंट आवश्यक है इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़िए यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण सावित हो सकती है नई डिज़िटल तकनीकियों के माध्यम से आज हर काम ऑनलाइन हो रहा है और इस जानकारी के माध्यम से जनसेवा केंद्र खोलने के बहुत ही आसान तारीखे से आप जनसेवा केंद्र खोल सकते है कही भी जाने किं जरूरत नही है आपको हम इस आर्टिकल की मदद से पूरी जानकारी देने जा रहे है आप हमारे आर्टिकल की मदद से कही भी और किसी भी जगह जनसेवा केंद्र खोल सकते है।
Digital India:

भारत सरकार के द्वारा 1000000 csc केंद्र खोलने की अनुमति दी है
गांव हो या शहर जनसेवा केंद्र की बहुत ही आवश्यकता है जनसेवा केंद्र बहुत ही जरूरी है और आज इस कि मांग बढ़ती जा रही रही है अगर आप अपने गावँ मै घर बैठे पैसे कमाने चाहते हो तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी
आप इसके माध्यम से घर बैठे 10 से 20 हजार रुपए तक कमा सकते है और अपने परिवार के साथ सुखी जीवन जी सख्ते है इस माध्यम से आप लोगो एक नई सेवा दे सकते है जिसके माध्यम से गावँ हो या शहर किसी को भी कही जाने की जरूरत नही है हम आपको घर बैठे ही सटीक जानकारी देते रहेगे आप हमारे आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़िए
Csc केंद्र के लिए स्थान का चयन करना ।
।csc लेने के लिए आपको स्थान देखना पड़ेगा अगर आप अपने घर मैं ही खोलना चाहते हो तो आपके पास उस जगह का मूल निवास होना आवश्यक है अगर आप किसी अन्य जगह भी खोलना चाहते हो तो आपको मूल निवास होना जरूरी है अगर नही है तो आपको बनवाना पड़ेगा जो 15 से 25 दिनों मैं मिल जायेगा ।
जनसेवा केंद्र क्या है?
जनसेवा केंद्र एक गवर्मेन्ट सेवा है जो सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई गई है जिसके माध्यम से हम कोई भी गवर्मेंट डाक्यूमेंट तथा किसी भी डॉक्युमेंट्स मैं जिसमे त्रुटि है उसमे संसोधन कर सकते है और जनसेवा केंद्र के द्वारा सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्य किये जाते है जनसेवा केंद्र एक ऐसी सुविधा है जो गावँ ओर ग्रामीण मैं यह सेवा उपलब्ध है जिसकी मदद से आप लोगो को कही जाने की जरूरत नही इसके माध्यम से आप ग्रामीणों को जनसेवा केंद्र के द्वारा सेवा का अवसर प्रदान करोगे
हमारे आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सटीक जानकारी देंगे जिसके माध्यम से आपको परेशान होने की जरूरत नही है आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते है और अपना कैरियर बना सकते है आपको घर बैठे ही इस सेवा का लाभ ले पायगे हमारे दि गयी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़िए ओर कही भी किसी को पैसे देने की जरूरत नही है ना ही कही भटकने की जरूरत है और इस सेवा का लाभ लेने के लिए हमारे अर्टिकल के माध्यम से मिल जायगी इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको कोई परेशानी नही होगी इस सुविधा का लाभ लेने मैं हम आपको महत्त्व पूर्ण जानकारिया देगे ।
जनसेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स कौन कौन से है
इस सेवा का लाभ लेने के लिए निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है जैसे कि आपके पास आपका आधार कार्ड का होना अति आवश्यक है तथा पैन कार्ड होंना भी बहुत जरूरी है और पहचान पत्र होना भी अनिवार्य है इसके बाद आप के पास बैंक की पास बुक होना परम आवश्यक है और आधार कार्ड लिंक होना चाहिये बैंक मैं जिससे कि आपको कोई समस्या न आये और छोटे साइज के फोटो होने चाहिये जिससे की आप उन फ़ोटो को और डाक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड कर सको जिससे कि आपको ऑनलाइन आईडीई मिल सके जिससे कि आप अपने कार्य को पूर्ण कर सके जिससे कि अपना बिजनिस कर सको ओर लाभ घर बैठे उठा सको और आपके पास एक tec cetificate हो न भी जरूरी है
जनसेवा केंद्र की पोर्टल क्या है ?
इस पोर्टल के माध्यम से हम आपको इसकी आईडी बतायगे जिसके माध्यम से आईडी बना पायगे csc digital seva इसके द्वारा आप आईडी ले सकते है है ओर अपना कार्य ऑनलाइन कर सकते हो इसके माध्यम से फॉर्म ऑनलाइन कर सकते हो इस पोर्टल के द्वारा रिटेलर को कार्य प्रदान कर सकते हो।
इस पोर्टल का इंटरफेस बहुत सरल तरीके से बनाया गया है जिससे कि आपको जल्दी समझ मे आ जायगा।
आपकी पात्रता और शिक्षा
आपको हाई स्कूल पास होना चाहिये
और आप कप्यूटर डिप्लोमा होना जरूरी है।
तथा उसकी अच्छे से नॉलेज होनी चाहिए और आपके पास दो computer का होना आवश्यक है
आपके पास printer का होना तथा internet की सुविधा होनी चाहिए और डिजिटल कैमरा होना ।
और एक डेस्टाप होना भी जरूरी है इन टेक्निकल यंत्ररो साथ ही इस कार्य को सही ढंग से कर पायगे और आपके पास एक डिवाइस होनी चाहिए चाहे किसी भी कंपनी क्यो न हो जिसजे द्वारा आप पेमेंट का लेन देन कर सकते हो।
रजिस्ट्रेशन मैं क्या कितनी फीस जाती है
हम आपको बताते है कि इसे ऑनलाइन करने मैं कोई फीस नही जाती है ऑनलाइन बिकुल फ्री होता है और आप जब ऑनलाइन कर देंगे तब उसके 45 दिनों मैं आपकी आईडी बन जायेगी ।
आपकी ईमेल पर आपकी आईडी नंबर और आपका otp नंबर आ जायेगा ऑनलाइन हो गया है और आप इस सेवा का लाभ ले पायगे ।
मगर जब आप जनसेवा केंद्र
कार्य क्या क्या है ? जो आप कर सकते हो ?
इस के तहत ऑनलाइन करने वाले सभी कार्य किये जाते है
Pan card :आप पैन कार्ड को बना सकते हो
Birth certificate : इसके द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनाये जाते है
Aye jati : भी इसके तहत बनाये जाते
मूल निवास :भी जनसेवा केंद्र के द्वारा बनाये जाते है
Rashan card: इसके माध्यम से बनाया तथा उसमें संशोधन इस माध्यम से होता है।
Eletrical bill: इसके तहत आप बिजली का बिल का भुकतान कर सकते है।
Loan apply: आप इस प्रकार से लोआन भी ऑनलाइन कर सकते हो ।
Adhar card :आधार कार्ड का बनना तथा उसमें संशोधन कर सकते हो।
Death certificate: मृत्यु सेटिफिकेट भी बनाये जाते है।
